धर्मशाला, 05 मई . पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल के साथ उठे पानी के मुद्दे पर स्पष्ट किया कि पंजाब का किसी से कोई विवाद नही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नही है जिसे वह दे सके. भगवंत मान ने यह बात सोमवार को गगल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.
अपने कांगड़ा दौरे पर पंहुचे पंजाब के मुख्यमंत्री को इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ उन्होंने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ पानी के मुद्दे पर बात रखते हुए स्पष्ट किया कि पंजाब का किसी से कोई विवाद नहीं है, लेकिन राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं है जिसे वह और दे सके. उन्होंने कहा कि हम हर साल अपने पड़ोसी राज्य को छह महीने के लिए जो पानी देते हैं और वह दे रहे हैं. अब हिमाचल दो महीने और पानी की मांग कर रहा है जबकि हमारे पास इतना पानी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 से 15 वर्षों में पंजाब ने काफी तरक्की की है. राज्य में कई नई नहरें विकसित हुई हैं और अब राज्य को अपनी जरूरतों के अनुसार पानी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम विकास कर रहे है. किसानों की मांगें बढ़ रही हैं, ऐसे में पंजाब की प्राथमिकता अपने नागरिकों की जरूरतें पूरी करना है. इसके बाद गगल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री मान विशेष चॉपर के जरिए पंजाब के लिए रवाना हो गए.
गौर हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीती रात धर्मशाला में आईपीएल के मैच देखने पंहुचे थे.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Rajasthan MLA Bribery Case: ₹20 Lakh Bribe Found Buried Underground by ACB
अधिशाषी अभियंता अजय सिंह रिश्वत प्रकरण: एसीबी को शेष चार लॉकर की तलाशी में मिली 59 लाख रुपये की राशि
जम्मू में 23वां वार्षिक – पक्षी बचाओ, जल बचाओ दिवस – उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया
अखनूर जोन की अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू
पुंछ और राजौरी में समाज में महिलाओं की भूमिका पर व्याख्यान आयोजित किया