सोनीपत, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी
हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना
बनाया, जिससे यह साफ हो गया कि यह न केवल कायरतापूर्ण बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य था.
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल
बड़ौली ने कहा कि आतंकियों को उनके इस जघन्य अपराध की सजा अवश्य मिलेगी.
बड़ौली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण हमला बताते हुए
स्पष्ट किया कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे
वीर जवान इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देंगे और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने
यह भी कहा कि धर्म पूछकर लोगों को मारना इंसानियत के खिलाफ है और इसे कभी बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त
करते हुए कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि
अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने दोहराया
कि देश को तोड़ने वाले अलगाववादी मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. आतंक के
खिलाफ लड़ाई में न तो नरमी बरती जाएगी और न ही अपराधियों को माफ किया जाएगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
नई नवेली दुल्हनिया ने शादी की पहली रात की ऐसी मांग, जान कर आप भी करेंगे सलाम 〥
Google Expands NotebookLM Audio Overviews to Hindi and 50+ Languages: Here's What You Need to Know
स्थानांतरण नीति के तहत राजस्थान के इस जिले में अधिकारी बदलने का सिलसिला जारी, रिक्त पदों का संकट बढ़ा
73 साल की महिला ने अखबार में दिया शादी का विज्ञापन, बताया उसे कैसा दूल्हा चाहिए। 〥
Amazon Great Summer Sale 2025: Best Deals on Power Banks You Shouldn't Miss