• प्लेन क्रैश के बाद ब्लास्ट होने से सहमे लोग
अमरेली, 22 अप्रैल . गिरिया रोड पर आवासीय क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेनिंग सेंटर का एक प्लेन क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई. प्लेन क्रैश होने के बाद धमाके की आवाज से आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड व पुलिस ने माैके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन मंगलवार को अमरेली तहसील पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर में क्रैश हो गया. उन्हाेंने बताया कि मंगलवार को पायलट अनिकेत महाजन ने ट्रेनिंग के दौरान खुद ही चार बार टेकऑफ किया फिर लैंड किया लेकिन बाद में टेकऑफ के बाद यह प्लेन क्रैश हो गया. घटना की
जानकारी मिलने पर फायर, पुलिस और डिजास्टर की टीम माैके पर पहुंची. इस दुर्घटना में पायलट अनिकेत महाजन की माैत हाे गई. ट्रेनी पायलट अनिकेत अकेला प्लेन उड़ा रहा था.
फायर ऑफिसर एससी गढवी ने बताया कि दिन के 12.30 बजे अमरेली एयरपोर्ट के अंदर संचालित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रेश हुआ. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई थी. रेस्क्यू टीम ने प्लेन में फंसे पायलट को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस को सौंप दिया, लेकिन पायलट की माैत हाे गई. प्लेन क्रैश होने के बाद धमाके की आवाज हुई और आग लग गई. उन्हाेंने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मियाें ने आग पर काबू पाया.
जामनगर में 2 अप्रैल को हुआ था फाइटर प्लेन क्रैश
जामनगर के कालावड रोड पर सुवरडा गांव के समीप 2 अप्रैल को एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ था. इस दुर्घटना में एक पायलट की माैत हाे गई थी. वहीं एक अन्य पायलट को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
ममता बनर्जी ने खुद को मॉडर्न जिन्ना के रूप में किया स्थापित : तरुण चुघ
खतरनाक हो सकती है हीट वेव, केंद्र ने मुख्य सचिवों से व्यवस्था करने को कहा
(अपडेट) मप्र के दमोह में बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
सिरसा: अंतरराज्यीय बाइक चोर चढ़ा पुलिस हत्थे, सात बाइक बरामद
दिल्ली विधानसभा की समृद्ध विरासत को लोगों तक पहुंचाने के लिए होगा लाइट एंड साउंड शो