Next Story
Newszop

प्रदेशव्यापी पौधारोपण अभियान: काशी में मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प

Send Push

image

वाराणसी,09 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘हम एक पौधे को जीवन देंगे, तो वह भविष्य में वृक्ष बनकर हमें भी जीवन देगा’ इस संदेश के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने बुधवार को प्रदेशव्यापी पौधारोपण अभियान के तहत कबीर चौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में मां के नाम छात्र-छात्राओं के साथ पौधों को रोपा। धरती की हरीतिमा व नदी पुनरोद्धार की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप विद्यालय परिसर में नीम, आम, पीपल, तुलसी, एलोवेरा, अमरूद, शरीफा जैसे पौधे रोपित किए।

हरित धरा की चिंता में छात्र-छात्राओं की सहभागिता के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने आवाह्न किया कि जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणाम आज सबके सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर दुनिया चिंतित हैं। अगर इसे संतुलित नहीं किया गया, तो भूस्खलन, अतिवृष्टि एवं बाढ़ जैसी अन्य समस्याएं हमारे सामने होंगी। धरती माता को पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ही बचाया जा सकता है,इसके लिए वन आच्छादन को बढ़ाना आवश्यक है। इस अभियान में प्रधानाचार्या मधु सिंह ने भी भागीदारी की।

—शास्त्रार्थ महाविद्यालय में वेदमंत्रों के बीच पौधरोपण

बुधवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में बटुकों व शिक्षकों ने वेद मंत्र के पाठ के साथ परिसर में पौधा लागाया। जिसमें एक प्रमुख मंत्र है: अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:। आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।। इसका अर्थ है, हे वृक्षराज, जो शिव के समान हैं, मैं आपको नमस्कार करता हूं। हे देव, मुझे आयु, संतान, धन, धान्य, सौभाग्य और सभी प्रकार की संपत्ति प्रदान करें। मैं आपकी शरण में आया हूं। इसके अतिरिक्त, यजुर्वेद की ऋचाओं का भी मूल पाठ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डा. गणेश दत्त शास्त्री उपस्थित थे। इसलिए अवसर पर उन्होंनें कहा कि वेदों में वृक्षों का बहुत महत्व बताया गया है। उन्हें न केवल जीवन के स्रोत के रूप में बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व का भी स्वरूप माना जाता है। वेदों में कुछ वृक्षों को देवताओं के रूप में भी पूजा जाता है। संस्था के प्राचार्य डा.पवन कुमार शुक्ला ने बतलाया कि कुल 28 पौधे लगाए गए,जिनमें तुलसी, पारिजात,बेला, रातरानी, शमी आदि के पौधे शामिल थे।

—पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में पौधा रोपा

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पौधा रोप कर अभियान की शुरूआत की। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस में 5600 पौधे लगाए जाएंगे । जिसकी शुरुआत की गई। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डीआईजी शिवहरी मीणा, वरुणा जोन डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव,एसीपी डॉ ईशान सोनी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now