रायबरेली, 26 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के रायबरेली जिले के रहने वाले एक युवक को सऊदी अरब में सज़ा सुनाई गई है. युवक अभी सऊदी अरब के शहर रियाद की एक जेल में बंद है. युवक के पिता ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है.
रायबरेली में चंदापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजीव को सऊदी अरब की एक कोर्ट ने तीन साल की सजा औऱ 73,120 रियाल (18 लाख Indian रुपये) जुर्माना लगाया है. राजीव करीब एक साल से रियाद की जेल में बंद है. राजीव के पिता विंध्या प्रसाद के अनुसार, उनका बेटा राजीव एक एजेंट के माध्यम से जून 2023 को सऊदी अरब गया था. उसे बताया गया था कि वहां पर टैंकर चलाना है. सऊदी अरबजाने के बाद उसे कूड़ा गाड़ी चलाने का काम मिला, जिससे राजीव काफी परेशान था. वह भारत वापस आना चाहता था.
पिता के अनुसार, राजीव बॉर्डर पार कर भारत आने के लिए प्रयास कर रहा था. इसी दौरान बॉर्डर पार करते उसे पकड़ लिया गया, जिससे वह एक साल से रियाद जेल में बंद है. वहीं से अम्बेडकर नगर निवासी एक अन्य प्रवासी Indian ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे काे सजा हुई है. राजीव के पिता विंध्या प्रसाद ने कहा कि उनका बेटे से कोई सम्पर्क नहीं है.
सोशल मीडिया के माध्यम से अकरम ने बताया कि वह यमन और सऊदी अरब की सीमा पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया है. पिता ने इस मामले में Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिससे उनका बेटा घर वापस आ सके.——————-
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
You may also like

Success Story: ना कॉलेज, ना जॉब... परिवार में महिलाओं पर पाबंदियां, दीपिका ने रूढ़िवादी सोच को दी चुनौती, आज लाखों रुपये की कमाई

डायबिटीज मरीजों के लिए नाशपाती वरदान, दिल और दिमाग दोनों रखता है सेहतमंद

कब्रिस्तानों की घेराबंदी-मदरसों को मान्यता. नीतीश कुमार ने गिनाए मुसलमानों के लिए किए काम, कहा- पहले सिर्फ वोट बैंक थे!.

Reliance Jio ने लॉन्च किया Corporate JioFi: फ्री डिवाइस और किफायती डेटा प्लान से SME ग्राहकों को साधने की तैयारी

दूसरी बार मां बनने वाली थी लड़की, डॉक्टर ने ऐसा सवाल पूछा, पति जेल ही चला गया!..!.





