मुरादाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ”एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण के अभियान से जोड़ने का कार्य किया है। वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है और इस आभूषण के साथ पृथ्वी को सुसज्जित बनाए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह बातें उप्र सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर सेक्टर -7 स्थित पार्क में वृक्षारोपण के दौरान कही।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि वृक्षारोपण अभियान के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा है। लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण कर रहे हैं। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वर्ष 2025 में यह लक्ष्य बढ़ाकर 37 करोड़ हो गया है। उप्र शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार घोष ने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है और मुरादाबाद में वृक्षारोपण की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने जनपद के 1014 विद्यालयों में वृक्षारोपण कराए जाने की पहल की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दुकानदार से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में हड़ताल पर रहे 40 हजार बैंककर्मी, 8500 शाखाओं में कामकाज प्रभावित
केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, उनका संरक्षण और रख रखाव भी आवश्यक : राकेश सचान
नौ माह से पांच साल तक बच्चों के लिए नौ बार विटामिन ए की खुराक अनिवार्य
महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच नामीबिया से