इंदौर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर में प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टिगत भंवरकुआं क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला स्टडी सेंटर-लाईब्रेरी बनाई जायेगी। इस स्टडी-लाईब्रेरी सेंटर के प्लान को तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से आर्किटेक्ट की प्रतियोगिता करायी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ प्लान तैयार करने वालों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें सेंटर का कार्य सौंपा जायेगा। जिले में वर्षाकाल को देखते हुए डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएंगे।
यह जानकारी सोमवार को यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) तथा अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन, आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, रोशन राय, रिंकेश वैश्य व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि वर्षाकाल को देखते हुए डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए एहतियात के रूप में विशेष प्रबंध करें। जिले में इस संबंध में हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने और सतत समीक्षा के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्होंने 11 जुलाई को प्रस्तावित मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में समग्र आईडी के ई-केवाईसी कार्य को गति देने, भिक्षा मुक्त अभियान को और सशक्त बनाने तथा अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जिले में समग्र आईडी को आधार से लिंक कर ई-केवाईसी किए जाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डुप्लीकेट या गलत समग्र आईडी को तत्काल हटाया जाए और नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे अपनी समग्र आईडी का ई-केवाईसी करवाएं। जिले में अब तक 8 लाख डुप्लीकेट ई-केवाईसी हटाई जा चुकी हैं। कलेक्टर ने भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान को और गति देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?