एशिया कप में भारत के अजेय क्रम जारी
दुबई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का अंतिम मैच भले ही अंकतालिका पर कोई असर डालने वाला नहीं था, लेकिन रोमांच और उतार-चढ़ाव ने इसे टूर्नामेंट का सबसे यादगार मुकाबला बना दिया. दुबई में शुक्रवार देर रात तक चले इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत और श्रीलंका दोनों ने 20-20 ओवरों में 202 रन बनाए. नतीजा सुपर ओवर पर गया, जहाँ श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सका और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.
भारत की पारी – अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत
भारत ने टॉस हारकर पहले Batsman ी की और पावरप्ले में ही 71 रन जड़ दिए. शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन अभिषेक शर्मा (61, 22 गेंदों में अर्धशतक) ने एक बार फिर विस्फोटक अंदाज दिखाया. बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव असफल रहे, पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साझेदारी निभाकर रन गति को बनाए रखा. आख़िरी ओवरों में अक्षर पटेल के छक्के और तिलक वर्मा (नाबाद 49) की समझदारी भरी पारी ने भारत को 202/5 तक पहुँचा दिया.
श्रीलंका की पारी – निसंका का शतक और जुझारू साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी जोरदार शुरुआत की. पावरप्ले में 72 रन जुड़ गए. पथुम निसंका (107, 58 गेंद) और कुसल परेरा (58) ने 127 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत पर दबाव बना दिया. हालांकि, मध्य ओवरों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट निकालकर वापसी कराई. अंतिम ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे. निसंका पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन दासुन शनाका ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया और मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
सुपर ओवर – श्रीलंका का बिखराव, भारत की आसान जीत
सुपर ओवर में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. कुसल परेरा पहली गेंद पर आउट हो गए और दासुन शनाका भी तुरंत चलते बने. श्रीलंका केवल 2 रन बना सका. जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के तीन रन से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 202/5 (20 ओवर) – अभिषेक शर्मा 61, तिलक वर्मा 49*.
श्रीलंका: 202/5 (20 ओवर) – पथुम निसंका 107, कुसल परेरा 58.
परिणाम: मैच टाई, भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पी20 शिखर सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के महत्व पर हरिवंश ने डाला प्रकाश
जबलपुर: क्षत्रिय समाज के शस्त्र पूजन में शामिल हुए केबिनेट मंत्री राकेश सिंह
भारत से मिली हार पचा नही पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगले लाइव टीवी पर जहर
ये आजाद कश्मीर से है... कमेंट्री के दौरान सना मीर के कमेंट से बवाल, विवादों में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
बॉलीवुड फिल्म 'आंखें' में बंदर की फीस ने गोविंदा और चंकी को पीछे छोड़ा