मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंजीयन एवं स्टाम्प रविन्द्र जायसवाल तथा समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीत कुमार गौड़ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी से ली और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बाद वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मृतकों के परिजनों या आश्रितों का नाम, पता, बैंक खाता विवरण और आवश्यक अभिलेख एकत्रित कर शीघ्र आर्थिक सहायता वितरण सुनिश्चित किया जाए.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-अर्जन/राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर Superintendent of Police नक्सल मनीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Bank Jobs 2025: इंडियन बैंक में फायर सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती, कोई एग्जाम नहीं, 40 साल वाले भी योग्य

Jale Voting Live: जाले में क्या जीत का चौका लगाएंगे मंत्री जीवेश? वोटिंग का लाइव अपडेट यहां देखिए

Nalanda Seat Live: मंत्री श्रवण कुमार और कांग्रेस के कौशलेंद्र के बीच 'कांटे की जंग', पहले चरण के मतदान का अपडेट

3 खिलाड़ी जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, BCCI ने इग्नोर कर दिया

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल




