– बारिश की वजह से दिन के तापमान में आयी गिरावट
भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh से मानसून की विदाई तो हो चुकी है लेकिन बारिश का दौर अभी जारी है. बीते sunday को प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश हुई. राजधानी भोपाल, इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही. वहीं, कई जिलों में भी पानी गिरा. ऐसा ही मौसम Monday को भी बना रहेगा. खासकर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के 8 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 29 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन एक्टिव है. इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो Madhya Pradesh के बीचों-बीच तक आ रही है. इस वजह से अगले 3 दिन तक बारिश होने का अनुमान है. अगले 24 घंटे में यह ग्वालियर-चंबल समेत उत्तरी हिस्से में ज्यादा असर दिखाएगा. इसलिए कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. आज Monday को भोपाल, इंदौर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, हरदा, सीहोर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, आलीराजपुर, आगर-मालवा, झाबुआ और रतलाम में बूंदाबांदी जारी रहेगी. वहीं बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन सक्रिय है, जिसका असर अगले 48 घंटे में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 27 से 30 अक्टूबर तक बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. खासकर रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान बढ़ गया है. sunday को बारिश होने की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है. बारिश का दौर थमने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
sunday को भोपाल में दिन का तापमान 24.2 डिग्री, बैतूल में 26.5 डिग्री, धार में 23.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.6 डिग्री, इंदौर में 23.5 डिग्री, खंडवा में 28.5 डिग्री, पचमढ़ी में 23.8 डिग्री, रायसेन में 28.2 डिग्री, रतलाम में 24.2 डिग्री, शिवपुरी में 29.2 डिग्री, उज्जैन में 25.7 डिग्री, छिंदवाड़ा में 27 डिग्री, दमोह में 26.6 डिग्री, जबलपुर में 24.8 डिग्री रहा. इसी तरह मंडला में 26.8 डिग्री, रीवा में 28.1 डिग्री, सागर में 25.7 डिग्री, सतना में 28.8 डिग्री, सिवनी में 28.4 डिग्री, सीधी में 27 डिग्री, उमरिया में 28.5 डिग्री और मलाजखंड में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

CA की पढ़ाई छोड़ बना आतंकी, ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला ज्ञानवापी मामले में जज को काफिर कहने वाला सैयद अदनान

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?





