अल्मोड़ा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएच-109 में क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अब 18 जुलाई तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरे तरह बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस, क्रेन और आवश्यक सेवाओं वाले वाहन चल सकते हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय गजमार्ग में क्वारब के पास 200 मीटर हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में एनएच वर्तमान में यहां पर सुरक्षात्मक कार्य कर रहा है। डीएम आलोक कुमार पांडे का कहना है कि सड़क पर पहाड़ी से पत्थर, मलबा गिर रहा है। जिसके कारण यहां से रात के वक्त वाहनों के लिए आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।
लोगों की सुरक्षा का दखते हुए रात को बंद करते का निर्णय लिया गया है। उनके अनुसार आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई को जाएगी। वहीं प्रतिबंधित समय पर सड़क दुर्घटना और वाहन संचालन के लिए संबंधित चौकी, थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
VIDEO: 'पहले मार रहा है फिर....'ऋषभ पंत ने लिए मोहम्मद सिराज के मज़े
Hair Care Tips :सिर्फ एक बार लगाएं और फर्क महसूस करें! ये नेचुरल हेयर मास्क बना देगा बाल रेशमी और मज़बूत
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: औसत कमाई के साथ समाप्त
भारत ने रच दिया इतिहास, सरकारी योजनाओं के दम पर चीन-अमेरिका को पछाड़ कर हासिल किया ये खास मुकाम
दिल्ली वाले ध्यान दें; पिंक और येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन कल सुबह देर से शुरू होगी, अब ये मत कहना कि DMRC ने नहीं बताया