अगली ख़बर
Newszop

रोटरी क्लब ने 25 परिवारों को दी सहायता

Send Push

ऊना, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हाल ही में ऊना ज़िले के गांव परोइयन कलां में आई आपदा से प्रभावित 25 परिवारों को रोटरी क्लब ऑफ ऊना ग्रेटर द्वारा दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं और राशन सामग्री वितरित की गई. यह राहत कार्य रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसकी अगुवाई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबेरॉय द्वारा की जा रही है.

रोटरी क्लब ऑफ ऊना ग्रेटर की अध्यक्ष अन्नू बाला दत्ता ने बताया कि क्लब द्वारा पहले गांव में सर्वे कर 25 प्रभावित परिवारों की पहचान की गई थी, और उसी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त राहत सामग्री इन जरूरतमंद परिवारों में वितरित की गई.साथ ही 15 परिवारों को त्रिपाल एवं अन्य सामग्री वितरित की.

रोटरी क्लब की इस मानवीय पहल की गांववासियों ने सराहना की और ऐसे प्रयासों को समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण बताया.

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें