धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत स्थित ओम पैलेस में पुरुषों एवं महिलाओं की दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया, जोकि पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी हैं, ने जानकारी दी कि इस बार फेडरेशन कप का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पावर लिफ्टिंग की टीम को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भेजने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
पठानिया ने खिलाड़ियों का शाहपुर विधानसभा में स्वागत करते हुए घोषणा की कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी तथा सभी विभागों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
भगवान बिरसा मुंडा भवन का दिल्ली में लोकार्पण, दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- हम एक रक्त के हैं, यही हमारी अस्मिता
आपातकालीन सेवाओं के लिए अब केवल एक ही नंबर 112 डायल करने से तत्काल सहायता मिलेगी: अमित शाह
घुमंतू समाज के लिए स्थायी आवास, शिक्षा व रोजगार हमारी प्राथमिकता : रेखा गुप्ता
हमारी संस्कृति में उत्सवों की प्रधानता: राकेश सिंह
राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा: मुख्यमंत्री धामी