त्योहारी सीजन में बुधवार को अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है. हर महीने की शुरुआत में लोगों के रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की नई रेट जारी की जाती है.
अब अक्टूबर के महीने में पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी या घटाई जाएंगी, इसकी जानकारी 1 अक्टूबर 2025 की सुबह 6 बजे के बाद ही पता चलेगा. इसका कारण यह है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सुबह 6 बजे ही नई दरों की सूची जारी करती हैं.
क्या कहता है बीते 5 सालों का ट्रेंडएलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें, तो इसके लिए पिछले 5 सालों के ट्रेंड पर एक नजर डालनी होगी. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में दिल्ली में सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा था. इसके बाद 2021 में कीमतें बढ़कर करीब 899.50 रुपये तक पहुंच गईं. 2022 में यह 1053 रुपये तक पहुंच गया, लेकिन अक्टूबर के महीने में इसकी कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया. हालांकि, अगस्त 2023 में इसकी कीमत घटकर करीब 903 रुपये पर आ गई और अक्टूबर में इसकी कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया. साल 2024 के आते-आते इसकी कीमतों में एक बार फिर कटौती की गई और एक एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 803 रुपये तक पहुंच गया. इसके बाद अक्टूबर 2024 में भी उपभोक्ताओं को इसकी कीमतों में कटौती करके राहत प्रदान की गई. बीते 5 सालों के ट्रेंड के आधार पर संभावना जाहिर की जा रही है कि साल 2025 के अक्टूबर महीने में भी एलपीजी सिलेंडरों में कटौती करके उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है.
देश के प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर के भावभारत के पेट्रोलियम पदार्थ विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में इस समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 853 रुपये है. इसके अलावा, मुंबई में 852.50 रुपये, पटना में 942.5 रुपये, लखनऊ में 890.5 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.5 रुपये और बेंगलुरु में 855.5 रुपये प्रति सिलेंडर है. यह कीमत 14 किलो गैस वाले सिलेंडरों की है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटने की क्यों है उम्मीदएलपीजी सिलेंडरों के घटने की उम्मीद इसलिए की जा रही है कि सरकार देश के मिडिल क्लास और गरीब उपभोक्ताओं की बचत के दिशा में लगातार सुधारात्मक कदम उठा रही है. अभी इसी सितंबर के महीने में सरकार ने जीएसटी दरों में भारी कटौती करके लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है. सरकार ने जीएसटी सुधार के तहत इसके दो स्लैब 12% और 28% के स्लैब को हटाकर केवल 5% और 18% के स्लैब को ही रहने दिया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू हो गया है. इससे पहले देश में जीएसटी के चार 5%, 12%, 18% और 28% स्लैब थे. सरकार के इस सुधारात्मक कदम के बाद संभावना जाहिर की जा रही है कि सरकार एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे सकती है.
You may also like
उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरकोट माता मंदिर में पूजन कर खरीदे सिंघाड़े
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया