आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर रोहिणी घावरी ने शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में रोहिणी घावरी लगातार चंद्रशेखर पर हमलावर हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक पोस्ट में चंद्रशेखर पर बसपा प्रमुख को गाली देने का भी आरोप लगाया था।
बड़ा खुलासा और 1 करोड़ का इनाम!
अब इसी मामले में रोहिणी घावरी ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। अगर कोई उनके खुलासे को AI या फेक साबित कर देगा तो वे 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी। रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी उसे AI या फेक प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ का इनाम। पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से उल्टी गिनती शुरू फर्जी नेता की!”
चंद्रशेखर पर तीखा हमला
एक दूसरी पोस्ट में रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, “जो कहता था दारू के नशे में एक बार गलती हो गई वो औरत प्रेग्नेंट हो गई तो मजबूरी में शादी करनी पड़ी FIR करने जा रही थी वरना ऐसी मोटी औरत से कभी शादी नहीं करता! बहनजी और कांशीराम साहब के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठा रहा है गंदा आदमी नालायक सांसद!”
कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी उसे Ai या फेक प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ का इनाम !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 23, 2025
पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे !
कल से उल्टी गिनती शुरू फ़र्ज़ी नेता की!!#ExposeChandrashekhar
You may also like

ind vs aus: भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए मिला 237 रनों का लक्ष्य

'वाल्मीकि का युग नहीं कि कोई अचानक साधु बन जाए', तेजस्वी पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का तंज

राफेल से टकराने वाले J-10C के बाद चीन की नई हवाई चाल, मिडिल ईस्ट में उतारा नया एयरक्राफ्ट, एयरबस-बोइंग की उड़ी नींद

India US ट्रेड डील पर बनने वाली है बात, कौन करेगा समझौता, किसकी मानी जाएंगी शर्ते?

'ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता था` होटल, फिर करता था काला जादू, और…




