Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने वाला है। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी है। आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम का पूरा हाल।
मानसून की विदाई का इंतजारउत्तराखंड के लोग अब मानसून की विदाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार मानसून ने पूरे प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिला है। गुरुवार तड़के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा ने सबको हिलाकर रख दिया। इस हादसे में 12 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
चमोली में बादल फटने से तबाहीनंदानगर में हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि राहत और बचाव कर्मियों ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाला। इस क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 30 से ज्यादा घर बह गए। नंदानगर के तीन इलाकों में आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने से पानी की तीन धाराएं बनीं, जिन्होंने सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा को भारी नुकसान पहुंचाया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इस साल बारिश ने मचाया कोहरामइस साल उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मानसून सीजन में सैकड़ों लोगों की जान गई है और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, तो कहीं भूस्खलन ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब लोग फिर से दहशत में हैं। क्या इस बार भी बारिश उत्तराखंड में नई मुसीबत लेकर आएगी?
You may also like
गोमुखासन: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी योगासन
रात में हाई यूरिक एसिड के लक्षण: जानें क्या हैं संकेत
कोलेस्ट्रॉल के टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल
प्रधानमंत्री मोदी का मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन
पिछले साल बच गए थे` इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान