मेरठ में एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसने मुस्लिम लड़कियों की इज्जत को तार-तार करने की कोशिश की। अलीगढ़ के फिरोज नामक शख्स को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शख्स कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियों को बदनाम करने के लिए उनके वीडियो बनाता था और सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाता था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में फिरोज को धर दबोचा और अब इस साजिश के पीछे के पूरे गैंग की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि फिरोज एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसे ‘भगवा लव ट्रैप’ के नाम से जाना जा रहा है। वह कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियों के वीडियो बनाता था, जब वे अपने दोस्तों या कॉलेज मेट्स के साथ खड़ी होती थीं। इन वीडियो को वह सोशल मीडिया पर डालकर गलत तरीके से प्रचारित करता था, जिसमें लड़कियों को बदचलन और उनके कॉलेज मेट्स को बॉयफ्रेंड बताकर उनकी छवि खराब की जाती थी। फिरोज ने इंस्टाग्राम पर ‘हजरत फातिमा’ के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था, जिसके जरिए वह इस गंदी साजिश को अंजाम दे रहा था।
मेरठ के एक कॉलेज की कुछ छात्राओं ने इस हरकत की शिकायत पुलिस से की। शिकायत में बताया गया कि उनके रोजमर्रा के वीडियो, जैसे कॉलेज जाते-आते या दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए, को गलत तरीके से पेश किया जा रहा था। इन वीडियो के जरिए उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। शिकायत के बाद मेरठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अलीगढ़ के फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि फिरोज कई महीनों से फरार था और बिहार में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे वहां से पकड़ा और मेरठ लाया।
भगवा लव-ट्रेप!#मेरठ में मुस्लिम लड़कियों के कॉलेज जाते-आते वीडियो उन्हें बदचलन कहकर प्रचारित किए जाते थे. उनके कॉलेज मेट्स को बॉयफ्रेंड कहा जाता था. एक शिकायत हुई. अलीगढ़ का फिरोज अरेस्ट हुआ है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 24, 2025
फिरोज मुस्लिम बेटियों के खिलाफ मुहिम का किरदार है. गैंग के स्लीपिंग सेल की तलाश है pic.twitter.com/KRugmoq6ZG
You may also like
भाजपा का 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान शुरू, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील
लद्दाख हिंसा पर शमा मोहम्मद बोलीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के आरोप गलत
हिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद
क्या 33 की उम्र में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर? अगरकर के बयान से उठे सवाल
SP Leader Irfan Solanki Gets Bail In Gangster Case : सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा के चलते गई थी विधायकी