मुरादाबाद। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला स्तर पर नई कमेटी का गठन हो गया है। मौलाना अब्दुल खालिक को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है, जबकि मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को उपाध्यक्ष की कमान मिली है।
इस खास मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां मौलाना खालिक और मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को सम्मानित किया गया। इल्यास प्रधान ने खुद इन दोनों को सम्मानित करते हुए कहा कि ये पद न सिर्फ जिम्मेदारी है, बल्कि समुदाय की उम्मीदों का बोझ भी है। मौलाना खालिक ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वो इस पद पर रहकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए और मेहनत करेंगे। वहीं, उपाध्यक्ष बने मौलाना नफीस अहमद ने कहा कि ठाकुरदारा जैसे इलाके से आकर ये जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है, और वो युवाओं को सही रास्ता दिखाने का काम तेज करेंगे।
You may also like
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी की प्रतियोगी परीक्षाओं के मॉडल उत्तरकुंजी
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे` भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय
बलिया में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आगाज
उत्तर मध्य रेलवे बी और एमआईसी को मिली जीत
गन्ने के खेतों में पोते को खींच रहा था आदमखोर तेंदुआ, बाहुबली बनकर जंगली जानवर से भिड़ गया दादा