यौन हिंसा का शिकार होने के मामले में लड़कियां शीर्ष पर : अनुमान में यह पता चलता है कि दक्षिण एशिया में यौन हिंसा का शिकार होने के मामले में लड़कियां शीर्ष पर हैं जिसमें बांग्लादेश में 9.3 प्रतिशत से लेकर भारत में 30.8 प्रतिशत तक लड़कियां यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं। अध्ययन के अनुसार दुनियाभर में 5 में से 1 लड़की और 7 में से 1 लड़के के 18 साल की उम्र से पहले यौन हिंसा का अनुभव करने का अनुमान है।ALSO READ:
अफ्रीका में लड़कों के बीच यौन हिंसा की दर अधिक : अमेरिका के 'यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन' में 'इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन' के शोधकर्ताओं सहित अन्य ने यह भी पाया कि उपसहारा अफ्रीका में 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के बीच यौन हिंसा की दर अधिक थी, जो कि जिम्बाब्वे में लगभग 8 प्रतिशत से लेकर पश्चिम अफ्रीकी देश कोट डिलवोइर में 28 प्रतिशत तक है।ALSO READ:
बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार मुद्दा बना हुआ है। यौन शोषण और उसके बाद के परिणाम मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के जोखिम को बढ़ाते हैं तथा उनके दीर्घकालिक स्वास्थ्य पर असर डालते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा अध्ययन सीमित संख्या में देशों के लिए अनुमान प्रस्तुत करते हैं। टीम ने यह भी कहा कि दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत पुरुषों और महिलाओं ने 18 साल की उम्र से पहले किशोरावस्था और युवावस्था में यौन हिंसा का पहला अनुभव किया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
You may also like
स्मार्ट सेंसर बच्चों को दर्द निवारक दवाओं की ओवरडोज से बचाएंगे
शेयर और बॉन्ड का बेहतरीन मिलाजुला ऑप्शन है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, जानें ये कैसे बनाता है अमीर
राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा बंधा रोड, 18-24 मीटर चौड़ी होगी सड़क, सर्किल रेट से दोगुने दामों पर होगी जमीन खरीद
अभिनव शुक्ला ने बिना नाम लिए रजत दलाल को दिया करारा जवाब, रुबीना दिलैक की फिटनेस पर यूट्यूबर ने उठाई थी उंगली
सेना के रिटायर्ड कैप्टन को पीट-पीटकर मार डाला, हिला कर रख देगी हरियाणा की ये खबर