Back
Next Story
Newszop

लखी पूजा को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

Send Push

कोकराझार (असम), 16 अक्टूबर . धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी मां लखी (लक्ष्मी) की पूजा आज राज्य के सभी हिस्सों के साथ ही कोकराझार में भी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. लक्ष्मी पूजा को देखते हुए जिले के फकीराग्राम बाजार में सुबह से ही लोग पूजन की सामग्री खरीदने की लिए पहुंचे.

मूल्य वृद्धि की वजह से इस बार बाजारों में अन्य वर्षों की तुलना में खरीददारी में उत्साह कम दिखाई दे रहा है. मां लखी की प्रतिमा के अलावा पूजन की सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचे. आज शाम को लखी पूजा का आयोजन किया जाएगा.

ज्ञात हो कि असमिया पंचांग के अनुसार लखी यानी लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, लक्ष्मी पूजा कुछ दिनों के बाद मनाया जाएगा.

/ असरार अंसारी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now